राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी उत्तर भाग सेवा विभाग के द्वारा श्रीराम कथा का आयोजन
वाराणसी:- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, काशी उत्तर भाग सेवा विभाग के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम मे आज सात दिसम्बर से प्रारम्भ सात दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ पहड़िया स्थित बेनीपुर गांव में किया गया
जिसका उद्देश्य समाजिक समरसता व कुटुम्भ प्रबोधन है
व्यास पीठ पर सुधीरआनंद जी के श्रीमुख से संगीतमय श्री रामकथा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए
साथ आज राष्ट्रधर्म पत्रिका के 75 वर्ष पूर्ण होने पे वार्षिक विशेषांक का भी काशी विमोचन व्यासपीठ से सुधीरआनंद जी और अजित सिंह बग्गा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया
इस दौरान वाराणसी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा ने व्यास पीठ को पग बाँधकर श्रीराम कथा का उद्घाटन किया गया,सेवा भारती के राकेश जी, काशी उत्तर भाग सह सेवा प्रमुख राहुल सिन्हा मौजूद थे
आज के कार्यक्रम में आयुष,नवीन,जयजीत, पवनजी ,रजत जी सेवा प्रमुख धर्मराज मानजी राजकुमार जायसवाल, राजेंद्र मौर्य, प पूनम पांडे आदि लोग रहे
What's Your Reaction?